उप जिलाधिकारी के निर्देश पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रुड़की औरंगजेग पुर की जमीन पर अवैध कब्जे को मुक्त करया…. तहसीलदार दयाराम
यूके समाचार 24
05जुलाई 2025
धीर सिंह
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग की प्राधिकरण रुड़की के द्वारा माननीय न्यायालय तृतीय हरिद्वार को अवगत कराया की भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर औरंगज़ेबपुर के कुछ किसानों ने अवैध कब्जा किया हुआ है जिसे मुक्त कराना जरूरी है 1 जुलाई को एसडीम भगवानपुर देवेंद्रसिंह नेगी को निर्देशित किया गया था । जिसमें उप जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को एवं चकबंदी अधिकारीयो की मौजूदगी में 5 जुलाई 2025 समय 11 बजे पर स्थल पर पहुंचकर उक्त खसरा नंबरो कि पैमाईश कर ठेकेदार द्वारा काम को गति देने में अपना सहयोग करें उप जिलाधिकारी भगवानपुर देवेंद्र सिंह नेगी ने भगवानपुर तहसीलदार दयाराम कानूनगो लेखचंद गुप्ता लेखपाल एवं एनएचएआई के अधिकारियों की मौजूदगी में एवं औरंगज़ेबपुर के किसानो रिशिपाल पुत्र चरत सिंह व अन्य आठ किसानो के सामने उक्त खसरा नंबरों की पैमाइश कर अवैध कब्जे को हटाकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रुड़की व उनके ठेकेदार एवं विभाग को सौंप दी गई।