कवायदपुर लोदीवाला का बारात घर अपनी बेबसी पर बहा रहा आंसू,

कवायदपुर लोदीवाला का बारात घर अपनी बेबसी पर बहा रहा आंसू,

यूके समाचार 24

04जुलाई 2025

धीर सिंह

झबरेड़ा। विकासखंड रुड़की आपको बताते चले कि कवायदपुर लोदीवाला गांव में कई वर्ष पूर्व गांव के लोगों के घरों में होने वाली शादी विवाह में सुविधा के लिए बारात घर का निर्माण कराया गया था। ताकि शादी विवाह में बाहर से आने वाली बारात को इस भवन में ठहराया जा सके। वही निर्माण के कुछ ही दिनों के बाद बारात घर का भवन धीरे-धीरे देखरेख और साफ-सफाई के अभाव में बदहाल होने लगा अब स्थिति यह है कि पूरी तरीके से भवन खंडहर में तब्दील हो गया है।
भवन का दरवाजा टूटा पड़ा है परिसर में बड़ी-बड़ी घास उग आई हैं। अब बारात घर में पशु बंधने लगे है। जहां विषैले जीव जंतुओं का बसेरा है। वही ग्रामीणों द्वारा कई बार गांव की प्रधान से भवन के मरम्मत कार्य के लिए शिकायत की गई। लेकिन गांव की प्रधान के ध्यान न दिए जाने के चलते भवन पूरी तरीके से लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है जो गांव के लोगों के लिए सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है।

वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि प्रधान यहां महिला है और उनके परिजन ही प्रधानी देखते है उनको भी कई बार बारात घर के बारे में बोला लेकिन उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे तो सरकार द्वारा जो लाभ दिया जा रहा है अगर प्रधान जैसे लोग गांव की देखरेख ओर जो सरकार ने योजनाएं गरीबों के लिए दी है उसका ध्यान नहीं रखेंगे तो ऐसे लोगों को जिम्मेदार बनाने का क्या फायदा।
वहीं महिला प्रधान को कोई जानकारी नहीं है उनकी पंचायत में क्या कार्य हो चुके है क्या क्या योजनाएं चल रही है। जबकि सरकार द्वारा महिलाओं को आरक्षण देकर उनकाआर्थिक ,राजनीतिक, और सामाजिक रूप से स्वावलंबी बनाने का   प्रयास भी टूटता नजर आ रहा है। ऐसे में देखना है कि मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम प्रधान के विरुद्ध क्या कार्रवाई करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *