आंगनवाड़ी सुपर स्टार कार्यक्रम को लेकर,सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक ली।

आंगनवाड़ी सुपर स्टार कार्यक्रम को लेकर,सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक ली।
यूके समाचार 24
10जून 2025
धीर सिंह
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।आंगनवाड़ी सुपरस्टार कार्यक्रम को वृहद स्तर पर आयोजित करने के उद्देश्य से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक ली।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी सुपरस्टार कार्यक्रम के द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चे प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के समान अपनी हॉबी/प्रतिभा को निखारे जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्वि होगी और उनके अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को और अधिक निखारा जा सके।उन्होंने कहा कि वर्तमान में ये कार्यक्रम 13 केन्द्रों पर आयोजित किया गया था ।जिसके सकारात्मक परिणाम दृष्टिगत हुए हैं। इसलिए इस कार्यक्रम को जनपद स्तर पर विस्तार दिया जाना चाहिए। जिसमें क्षेत्रीय स्तर पर स्वयंसेवकों को चिन्हित करते हुए बच्चों को नई-नई विधाओं के गुर सिखाए जाए।मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य के लिए स्वयंसेवकों की पहचान की जाए एवं इस कार्यक्रम की बेहतरी के लिए अपने स्तर से लक्ष्य पूर्ति के प्रयास किए जाए। इस कार्यक्रम में सहयोग कर रही आई0टी0सी एवं रिलेक्सो कम्पनी को स्वयंसेवकों को चिन्हित करने के निर्देष दिए गए। जो बच्चों को खेल-खेल में नवीन विधाओं को सीखा सकें। आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों/सहायिकाओं को मुख्यत: इसमें साझीदार किया जाए।उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी सुपरस्टार कार्यक्रम से बच्चों के माता-पिता का आंगनवाड़ी के प्रति नजरिया बदल रहा है। और केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ी। बच्चे विभिन्न गतिविधियों में रूचि ले रहे हैं ।इसलिए इस कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर किया जाना चाहिए। साथ ही त्रैमासिक रूप से बच्चों के बीच विभिन्न गतिविधियों/कौशलों को लेकर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। जिससे बच्चे इस तरह की गतिविधियों से और अधिक प्रोत्साहित हों।बैठक में जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, सुपरिटेन्डेट डीपीओ विजय दीक्षित, आईटी0सी हैड सचिन, रिलेक्सो से हर्ष दत्त आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *