102पेड़ पापुलर के पंचायत भूमि से काटे दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
यूके समाचार 24
19मई 2025
धीर सिंह
बुग्गावाला।फिरोजपुर उर्फ बुग्गावाला में 16 मई को ग्राम समाज की भूमि से सैंकड़ों पेड़ो को काट लिया था जिसे लेकर भगवानपुर तहसील प्रशासन सख्त हो गया है।उप जिलाधिकारी भगवानपुर अजय वीर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी संजय पुत्र महेंद्र सिंह और प्रधान पति संजीव के खिलाफ बुग्गावाला पुलिस थाने में तहरीर दी है। एसडीएम अजय वीर सिंह का कहना है कि तहसील प्रशासन की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है ।ग्राम समाज की पूरी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जायेगा। जल्द ही उक्त भूमि की पैमाईश भी कराई जाएगी। जानकारी के मुताबिक
बुग्गावाला क्षेत्र में ग्राम समाज की लगभग चार सौ बीघा भूमि है ।जिस पर लोगों ने कब्जा कर रखा है ।हाल ही में संजय पुत्र महेंद्र सिंह द्वारा ग्राम समाज की भूमि से एक सौ दो पॉपलर के पेड़ों पर आरी चला दी थी ।जिसके बाद मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने प्रधान पति संजीव की संपूर्दगी में कटे पेड़ों को दिया था ।लेकिन आरोपी संजय ने सभी कटे पेड़ो को ठिकाने लगा दिया था। अब तहसील प्रशासन ने बुग्गावाला पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ तहरीर दी है ।जिस पर पुलिस कार्यवाही करने में जुट गई है।प्रशासन की इस कार्रवाई से आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम अजय वीर सिंह का कहना है कि पुलिस को तहरीर दी गई है। इस दौरान एसडीएम के साथ तहसीलदार दयाराम, नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता अन्य कर्मचारी साथ रहे।