भ्रष्टाचार को समाप्त करने में लगी धामी सरकार रुड़की तहसील में विजिलेंस का छापा
- रिश्वत लेते पकड़ा अपर तहसीलदार कार्यालय का कर्मचारी
यूके समाचार 24
19मई 2025
रुड़की। विजिलेंस की टीम ने तहसील में अपर तहसीलदार के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि उसके द्वारा एक अधिवक्ता से रिश्वत ली गई थी। खबर लिखे जाने तक विजिलेंस की टीम कागजी कारवाई में जुटी थी। सूत्रों नेबताया कि रुड़की तहसील में अपर तहसीलदार के पेशगार के पद पर रोहित निवासी अम्बर तालाब रुड़की की तैनाती है। बताया गया है कि एक अधिवक्ता से किसी कार्य हेतु उसके द्वारा पैसों की मांग की गई थी। जिसके बाद उक्त अधिवक्ता द्वारा सूचना विजिलेंस को दी गई। विजिलेंस द्वारा पीड़ित के साथ आरोपी को पकड़ने की पूरी रूपरेखा तैयार की और कैमिकल लगे नोटों को पीड़ित के द्वारा उक्त पेशकार के पास भिजवाया गया। जैसे ही पेशकार ने पैसे लिए तो पहले से तैनात विजिलेंस की टीम ने उसे धर दबोचा। पीड़ित और आरोपी के हाथों को पानी में डलवाकर सबूत जुटाए और फिर आगे की प्रकिया शुरू की। खबर लिखे जाने तक विजिलेंस की कारवाई जारी थी। हालांकि अभी विजिलेंस की ओर से मामले में कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी गई।