सरकार द्वारा आम आदमी को पानी मुहैया कराने के लिए हैंड पम्प लगाते हैं। लेकिन जनपद में सैकड़ों नल खराब है।
यूके समाचार 24
18मई 2025
धीर सिंह
हरिद्वार। गर्मी का मौसम चरम सीमा पर चल रहा है लोगों को जंगल में पानी पीने के लिए नल लगे हुए हैं लेकिन गांव हुई या जंगल नल खराब पड़े हुए हैं कैसे बुझेगी जंगली जानवरों एवं आम आदमी की प्यास। यह राज्य सरकार पेयजल निगम एवं जल संस्थान ,जिला पंचायत ,क्षेत्र पंचायत, विधायक और एमपी निधि से लोगों को पानी मुहैया कराने के लिए हैंडपंप लगाए जाते हैं जबकि हरिद्वार जनपद में लगभग 200 हैंडपंप मिट्टी में दबे हुए पड़े हैं ।यदि राज्य सरकार चाहे तो खराब पड़े हैंडपंपों को उखाड़ कर उनको बाजार में बेचा जा सकता है ।जिससे विभाग का दावा पड़ा पैसा कुछ तो वापस हो ही सकता है अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग या प्रशासनिक अधिकारी इस और कितना ध्यान देते हैं कि हैंडपंप ठीक कराते हैं या दबे हुए हैंड पंप को उखाड़ कर कबाड़ी को बेचते हैं