कैसे होगी युद्ध से बचाव के लिए मार्क ड्रिल
यूके समाचार 24
06मई 2025
धीर सिंह
देहरादून।पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इसे देखते हुए केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय ने देशवासियों को युद्ध के समय आम आदमी को अलर्ट रहने और अपने बचाव के लिए उपाय करने के उद्देश से पूरे देश में मॉकड्रिल की करने की तैयारी की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम हमले और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है। इस मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, नागरिकों को हमले की स्थिति में सुरक्षा उपायों का प्रशिक्षण देना, और बंकरों व खाइयों की सफाई जैसे अभ्यास किए जाएंगे। युद्ध सायरन एक विशेष प्रकार का वॉर्निंग सिस्टम होता है। जिसकी आवाज तेज और कंपनयुक्त होती है। जिससे यह सामान्य हॉर्न या एंबुलेंस की आवाज से अलग पहचाना जा सकता है।