आमखेड़ी गांव लावारिस मिली8 वर्षीय बालिका, मंदबुद्धि है बालिका पुलिस कर रही परिजनों की तलाश
यूके समाचार 24
06मई 2025
धीर सिंह
मंगलौर। कोतवाली मंगलौर पुलिस को एक लावारिस हालत में घूमती हुई एक बच्ची मिली है। जिसकी आयु लगभग आठ साल है।यह बच्ची अपना और अपने परिजनों का नाम भी ठीक तरह से नहीं बता पा रही है। जिसके चलते पुलिस महिला कॉन्स्टेबल बच्ची से लगातार पूछताछ करने की कोशिश कर रही है ।बच्ची की मानसिक स्थिति ठीक ना होने के चलते महिला पुलिसकर्मी को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।मंगलौर कोतवाली पुलिस को 112 पर सूचना मिली थी। कि आमखेड़ी गांव में एक लावारिस बच्ची घूम रही है। सूचना मिलते ही महिला कांस्टेबल मरजीना,कांस्टेबल आमिर खान,और कांस्टेबल किशन देव राणा अपनी चेतक बाइक से मौके पर पहुंचे और बच्ची को कोतवाली ले आए। फिलहाल पुलिस बच्ची से उसके परिजनों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। जिस सज्जन को बच्ची के बारे में जानकारी मिले तो मंगलौर पुलिस को सूचना दे।