असाही ग्लास कंपनी में एक कर्मचारी मशीन की चपेट में आने से गंभीर घायल,देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यूके समाचार 24
02मई 2025
धीर सिंह
झबरेड़ा। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा हूंन में स्थित असाही ग्लास शुक्रवार को कंपनी में काम करते हुए मशीन की चपेट में आने से कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको रुड़की अस्पताल ले जाएगा जहां से उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार सुमित पुत्र चरण सिंह(25) वर्ष निवासी खानमपुर कुर्साली(अंबेडकर नगर) असाही ग्लास कंपनी में रोजमर्रा की तरह काम कर रहा था दोपहर के समय मशीन पर काम करते समय वह मशीन की चपेट में आ गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया कंपनी प्रबंधन ने इलाज के लिए रोड की सिविल अस्पताल भिजवाया जहां से उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया कर्मचारी खतरे से बाहर है बताया जा रहा है परिजनों में सुमित के घायल होने से काफी दुख प्रकट करने लगें है।