एफसीआई गोदाम की इंचार्ज पर घटतोली के आरोप लगाने के पश्चात वह मीडिया से बचती नजर आई। यूके समाचार 24 

एफसीआई गोदाम की इंचार्ज पर घटतोली के आरोप लगाने के पश्चात वह मीडिया से बचती नजर आई।

यूके समाचार 24

24 मार्च 2025

धीर सिंह

रुड़की। आपको बताते चले कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वधान में गरीब लोगों को राशन मुहैया कराया जाता है वही गोदाम की इंचार्ज राशन डीलर के साथ घटाटोली कर अपना मुनाफा कमाने में लगी हुई है सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि एक एमआई को महीने में कुछ रकम देकर उसको शांत किया जाता है लेकिन स्टेटपुल की इंचार्ज विभाग में क्या गुलखुल खिला रही है यह तो विभाग के उच्च अधिकारी ही जानते होंगे लेकिन पीएमवाई के इंचार्ज भी इसी तरह कमीशन खोरी में लिप्त है रुड़की एक ऐसा केंद्र है जहां से लगभग सैकड़ो राशन डीलर को राशन देने का काम किया जाता है और उनके साथ घट तोली के तौर पर पिछली बार उप जिलाधिकारी रुड़की के माध्यम से छापामारी के दौरान वहां सैकड़ो कुंतल राशन कम पाया गया था परंतु परंतु इसमें शासन एवं प्रशासन की कहीं ना कहीं लीपा पोती कर मामले को निपटा जा रहा है ऐसे में जिस प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बीड़ा उठा रखा है यदि इस प्रकार के कर्मचारी और अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो पाती तो अन्य विभागों में भी इसी प्रकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता रहेगा यदि सूत्रों की माने तो विभाग के अंतर्गत उन लोगों को दो-दो जगह का चार्ज शॉप रखा है जो विभाग के उच्च अधिकारियों को कमाने का पुत साबित हो रहे हैं लेकिन यह जांच का विषय है की कौन विभाग को बदनाम करने में शामिल है जबकि इस विभाग की मंत्री ने सख्त निर्देश दिए हुए हैं कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लेकिन कर्मचारी न तो मंत्री के आदेशों का पालन कर रहे हैं और नहीं विभाग अधिकारियों के आदेशों का यह अगले अंक में…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *