वैश्य समाज ने भाजपा प्रत्याशी अनीता अग्रवाल को समर्थन दिया।
uk samachar 24
13 जनवरी 2025
धीर सिंह
रुड़की।देर शाम शहर के एक होटल में वैश्य समाज की एक समर्थन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वैश्य समाज को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने के लिए वैश्य समाज में ताकत भरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज को दिखा देना है वैश्य समाज कमजोर नहीं है। कैबिनेट मंत्री ने वैश्य समाज को भाजपा प्रत्याशी अनीताअग्रवाल को भारी मतों से जीताने की जिम्मेदारी सौंपी है।
सोमवार देर शाम देहरादून रोड स्थित एक होटल में वैश्य समाज ने समर्थन बैठक का आयोजन किया। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वैश्य समाज को एकजुट रहने का गुरु मंत्र दिया। उन्होंने कहा बटोगे तो कटोगे वाले नारे को दोहराते हुए कहा कि काटने का मतलब यह नहीं कि हम किसी को मार रहे हैं। काटने का मतलब जब हम सरकार में ही नहीं होंगे तो हमारे काम कैसे होंगे तो काम तो हमारे कटेंगे ही तो इस प्रकार कटना हुआ। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वैश्य समाज की महिला को टिकट देकर मैदान में उतारा है तो अब समाज की भी जिम्मेदारी है। कि वह भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाकर मेयर बनाएं। उन्होंने कहा की वैश्य समाज चुनाव लड़ना भी जानता है जितना भी। वैश्य समाज किसी से कमजोर नहीं है। और वैश्य समाज को अपनी ताकत दिखानी होगी। उन्होंने वैश्य समाज से कहा कि सभी समाज के लोग अपनी दुकान अपने कामकाज को छोड़कर अनीता अग्रवाल के पक्ष में घर-घर गली-गली मोहल्ले में जाकर लोगों से संपर्क कर वोट की अपील करें। उन्होंने कहा कि अनीता अग्रवाल की जीत वैश्य समाज की जीत होगी। भाजपा प्रत्याशी अनीता अग्रवाल ने भी बैठक में आए सभी वैश्य समाज का हाथ जोड़कर वंदन करते हुए आभार जताया और उनसे अधिक से अधिक वोट की अपील की। वैश्य समाज ने हाथ उठाकर भाजपा प्रत्याशी अनीता अग्रवाल के पक्ष में वोट करने की अपील करने के साथ ही जीत दिलाने की बात कही। इस अवसर पर चुनाव प्रभारी रवि मोहन, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, प्रमोद गोयल, भाजपा नेत्री राखी चंद्रा, सावित्री मंगला, ललित मोहन अग्रवाल, पूजा नंदा ,पंकज नंदा आदि बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे। संचालन सागर गोयल एवं सौरभ सिंघल ने किया ।