कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी का चुनाव एक तरफा जीत की ओर बढ़ा। बटोगे तो कटोगे मेरे परिवार के सदस्य बोल रहे हैं लेकिन जब तक आप डरोगे तो आपको डराने की कोशिश की जाएगी अब डरने का समय नहीं है…… चौधरी यशवीर सिंह पूर्व विधायक। कस्बेवासियों का जो प्यार मुझे मिल रहा है उसे भूलाया नहीं जा सकता चुनाव एक प्रक्रिया है ।हार जीत तो होती रहती है। लेकिन मै इस प्यार का बदला कस्बेवासियों का कैसे उतर सकता हूं….. पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी
किरण चौधरी ने कहा कि जब परिवार मेरे साथ है तो जीत सुनिश्चित है लेकिन भावुक होकर रोने लगी।
uk samachar 24
13 जनवरी 2025
धीर सिंह
झबरेड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी के पक्ष में नगर पंचायत झबरेड़ा में एक बड़ी पंचायत सोमवार की शाम रात्रि में की गई। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई ।और महिलाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपना आशीर्वाद किरण चौधरी को दिया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से मेरे परिवार के दूसरे प्रत्याशी कस्बे में यह कह रहे हैं। कि ,बटोगे तो कटोगे, कस्बा झबरेड़ा उनका एक परिवार है। उन्होंने कहा कि अब डरने का समय नहीं है यदि आप डरते रहोगे तो आपके डराने वाले आप पर हावी होंगे ।अब समय आपकी वोट का है वोट देकर उनको चोट देने का काम करें,। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि झबरेड़ा कस्बे में हिंदू, मुस्लिम, सिख ,इसाई सब आपस में भाईचारा रखकर कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी को अपना मत देकर भारी मतों से जीताने का मन बना चुकी है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के नारे भाजपा दे रही है। उनका मकसद लोगों को डराने का है। और कांग्रेस का विकास करने का है। विकास करने का है। किरण चौधरी के नगर पंचायत अध्यक्ष बनने से नगर का विकास आगे बढ़ेगा। पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार से हमने पिछले 5 वर्ष नगर पंचायत के कार्यकाल को देखा है पिछले कार्यकाल में जाटोंल रोड पर व्यापारियो की दुकान तोड़ने का काम किया गया है। याद रखना चाहिए कि आने वाले समय में भी उनकी सोच क्या है वह झबरेड़ा विकास की ओर ले जाने में रुकावट पैदा करते हैं। और हम भाईचारा रखकर विकास को बढ़ावा देने मे विश्वास रखते हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी किरण चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार से मुझे कस्बावासी अपना प्यार और दुलार दे रहे हैं। उसे में भूल नहीं सकती ।और इतना कहकर वह भावुक होकर रोने लगी। उपस्थित लोगों ने किरण चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनमे जोश भरने का काम किया ।और जीत का आशीर्वाद दिया इस मौके पर पवन लाला, गन्ना समिति के अध्यक्ष मुकेश चौधरी, सोनू चौधरी, शिवम बिट्टू शर्मा, हाजी शकील, शाहरुख, चिन्नी अहमद, रमेश सैनी ,रामकुमार सैनी, पवन ,अजब सिंह, सरदार मदन खालसा, गुरमीत सिंह चंद्रभान जसवीर सिंह कुलबीर सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।