एस्कोल  शुगर कंपनी ने चीनी के धनश्री प्रोडक्ट कंपनी इकबालपुर को ढाई करोड रुपए एडवांस देने के पश्चात धनश्री ने तोड़ा समझौता। uk samachar 24 

एस्कोल  शुगर कंपनी ने चीनी के धनश्री प्रोडक्ट कंपनी इकबालपुर को ढाई करोड रुपए एडवांस देने के पश्चात धनश्री ने तोड़ा समझौता।

uk samachar 24

9 जनवरी 2025

धीर सिंह

झबरेड़ा। किसान क्लब की कंपनी विजूधा ऑर्गेनिक फार्मर कंपनी लिमिटेड ने पिछले 6 माह से धनश्री एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी से किसानो के गन्ने के भुगतान को लेकर पंजाब की एस्कोल शुगर लिमिटेड कंपनी से से चीनी खरीद के साथ ही किसानों की गाने का भुगतान करने पर समझौता हुआ था लेकिन धनश्री एग्रो प्राइवेट लिमिटेड की महा प्रबंधक सुरेश शर्मा एवं जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों को पैसा ना देकर पंजाब की कंपनी को चीनी देने से मना कर दिया जबकि एस्कोल शुगर कंपनी की प्रबंधक सरदार जसपाल उर्फ काला में प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने साथ जनवरी को ढाई करोड रुपए जिला गाना आधिकारिक के खाते में ट्रांसफर किए थे जिसमें से धनश्री एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लगभग 45 लख रुपए की चीनी देकर अपना समझौता तोड़ दिया है। जो ढाई लाख रुपए गन्ना अधिकारी को दिए गए थे उन्होंने उसे रकम को किसानों के खाते में नहीं डाला जबकि कंपनी के साथ समझौता हुआ था कि जितने भी चीनी बिकेगी उसका 48 घंटे के अंदर पैसा किसानों के खाते में चला जाएगा। लेकिन गन्ना किसानों के खाते में सुचारू रूप से देना होगा। जसपाल उर्फ काला ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसीओ हरिद्वार हरिद्वार के खाते में जो रकम भेजी गई थ। डीसीओ ने पर रकम से मना कर दीया ।जिससे पंजाब की कंपनी के साथ अपना समझौता तोड़ दिया ।आखिरकार मिल प्रबंधन और गन्ना विभाग किसानों के गन्ने का भुगतान करने में नाकाम साबित हो रहे हैं अब किसान किस पर विश्वास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *