नगर निगम रुड़की भाजपा उम्मीदवार अनीता अग्रवाल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन।
uk samachar 24
01 जनवरी 2025
धीर सिंह
रुड़की। सिविल लाइन रुड़की में भाजपा प्रत्याशी अनीता अग्रवाल पति ललित अग्रवाल के कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की नगर निगम में अबकी बार भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम मेयर के चुनाव में जीत सुनिश्चित है जो 20 वर्षों के निर्दलीय के रूप में रिकॉर्ड को तोड़ने का अनीता अग्रवाल मेयर बनाकर रिकॉर्ड तोड़ेगी। भाजपा प्रत्याशी अनीता अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम के कई वार्डो में जल निकासी की समस्या है जिनको प्राथमिकता से हल करने का प्रयास किया जाएगा ।प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में रुड़की निगम नगर निगम को एक आदर्श नगर निगम बनाने की प्रयास करूंगी जिसे लेकर विभिन्न योजनाओं को प्रारूप तैयार कर शहर का विकास करना मेरी प्राथमिकता है ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि मुझे पार्टी ने 35 साल की सेवा के रूप में टिकट देकर प्रत्येक कार्यकर्ता का का सम्मान बढ़ाने का काम किया है जिसे लेकर क्षेत्रीय विधायक सांसद एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के सहयोग से रुड़की का चहुमुखी विकास कराया जाएगा इस मौके पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने कहा कि रुड़की का रिकॉर्ड अबकी बार कमल के फूल की जीत से होगी जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिलो जान से मेहनत कर रहे हैं उनकी मेहनत का फल अनीता अग्रवाल को मेयर बनाकर जरूर मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, नितिन गोयल, विवेक चौधरी, रविंद्र चौधरी, पवन तोमर, मंगल सावित्री, बिना देवी, बृजेश त्यागी, अक्षय प्रताप सिंह, सहित आदि हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।