रेलवे फाटक क्रास करते समय एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, स्कूटी के उड़े परखच्चे

रेलवे फाटक क्रास करते समय एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, स्कूटी के उड़े परखच्चे

यूके समाचार 24

9 नवंबर 2024

झबरेड़ा। पुहाना से झबरेड़ा रोड इकबलपुर स्थित फाटक बंद होने के दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड रेल की चपेट में आ गया जिससे गार्ड व स्कूटी दोनों के परखचे उड़ गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतविसक्त शव को उठाकर पीएम हेतु सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया।मृतक ग्राम बीरपुर जिला सहारनपुर निवासी बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र सोरण किसी संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात था सुबह सवेरे ड्यूटी पूरी करने के बाद वह इकबालपुर फाटक पर पहुंचा और फाटक बंद के दौरान रेलवे लाइन पार करने लगा जब एक ट्रेन गुजर गई तो दूसरी ओर से आने वाली ट्रेन पर ध्यान नहीं दे पाया रेलगाडी ने सिक्योरिटी गार्ड और उसकी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद देखने वालों का कहना है कि स्कूटी भी चकनाचूर हो गई जनता का कहना है कि फाटक बंद के दौरान पार करने वालों को पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना चाहिए या फाटक पर इस तरह का यंत्र लगाना चाहिए की फाटक बंद के दौरान कोई भी व्यक्ति रेलवे लाइन क्रॉस ना कर पाए। जिससे दुर्घटना से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *