आबकारी विभाग कार्यवाही के नाम पर ठेकदारों के साथ कब तक निभाएंगे दोस्ती।
यूके समाचार 24
22 सितंबर 2024
झबरेडा। एक और जहां उत्तराखंड सरकार 2025 तक उत्तर प्रदेश नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए यदि छोटी का जोर लगा रहे हैं। वही हरिद्वार जनपद के झबरेडा ,इकबालपुर , हरचंदपुर माजरा क्षेत्र में सरकारी शराब की दुकान यानी शराब के ठेके पर कीमत से अधिक वसूलकर ग्राहकों की जेब काटने में लगे हुए हैं जबकि आबकारी विभाग मुक दर्शक बना हुआ है आपको बताते चलें कि जब ग्राहक अधिक कीमत वसूलने को लेकर सेल्समैन से पूछते हैं तो वह उनके साथ झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। जब अधिक कीमत से ज्यादा शराब की शिकायत एक पत्रकार ने जिला अधिकारी महोदय से की तो रुड़की क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी आग बबूला हो गए और उन्होंने पत्रकार का नाम शराब ठेकेदारों को बता दिया। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों की संलिप्ता दिखाई दे रही है ।जब शिकायतकर्ता की शिकायत के नाम आबकारी अधिकारी ज्योति वर्मा शराब ठेकेदारों से करेगी तो कार्रवाई कब होगी। हालांकि जब से नवनियुक्त जिलाधिकारी ने जिले की कमान संभाली तब से सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों में जिलाधिकारी का कोप बना हुआ है।