पुलिस ने एक वारण्टी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया।
यूके समाचार 24
9 सितंबर 2024
भगवानपुर।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामील करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है उक्त आदेश के अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर द्वारा टीमें गठित की गई। उक्त टीम द्वारा दिनांक 09/09/24 को वारण्टी सतपाल पुत्र इलमचन्द निवासी वाल्मिकी बस्ती थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को वाल्मिकी बस्ती से गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त
1- सतपाल पुत्र इलमचन्द निवासी वाल्मिकी बस्ती थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार वाद संख्या 1010/24 धारा 60 Ex Act
पुलिस टीम का नाम
1.उ0नि0 सुभाष चन्द्र –थाना भगवानपुर
2- है0कानि0 सुन्दर लाल –थाना भगवानपुर
3-कानि0 रविन्द्र राणा –थाना भगवानपुर