युटूयब, फेसबुक, एक्स के पत्रकारों के लिए भी मान्यता के लिए दिए निर्देश, तहसील स्तर पर भी मिलेगी मान्यता –सीएम देहरादून

युटूयब, फेसबुक, एक्स के पत्रकारों के लिए भी मान्यता के लिए दिए निर्देश, तहसील स्तर पर भी मिलेगी मान्यता –सीएम

देहरादून

यूके समाचार 24

05अगस्त 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के मुख्यालय में करीब 6 घंटे तक सूचना विभाग और शासन के वरिष्ठ अफसरों के साथ गहन चिंतन मंथन किया। स्वयं लोक सूचना विभाग पहुंचकर समीक्षा करने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। सीएम धामी ने कई अनुभाग का निरीक्षण भी किया हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी* ने समीक्षा करते हुए पत्रकारों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं। अभी तक जिला स्तर से मिलने वाली मान्यता अब तहसील स्तर के पत्रकारों को भी मिल सकेगी जबकि पत्रकारों के कल्याण के लिए बनाए गए कोर्स के फंड को 5 करोड रुपए से बढकर 10 करोड रुपए करने का निर्णय लिया गया है। पत्रकारों की मान्यता का भी कोटा बढ़ाया जाएगा ताकि जिले और तहसील स्तर के पत्रकारों को भी मान्यता मिल सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में बहुत जल्द फेसबुक, यूट्यूब और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भी पॉलिसी तैयार की जाएगी इसके लिए विभागीय अधिकारी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजेंगे। वहीं महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री जी ने विभाग में कामकाज को और बेहतर कैसे करें और गुणात्मक सुधार के साथ-साथ विभागीय ढांचे को भी बढ़ाया जा रहा है इस बाबत दिशा निर्देश दिए हैं जल्द ही नए ढांचे का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। सीएम धामी ने महानिदेशक सूचना और अधिकारियो कर्मचारियों को अच्छे कामकाज पर बधाई भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *