छज्जा युवक के ऊपर गिरने से मौत। यूके समाचार 24

छज्जा युवक के ऊपर गिरने से मौत।

यूके समाचार 24

25जुलाई2024

झबरेडा। थाना क्षेत्र के होशयामपुर गांव में स्व०महीपाल के परिजन अपने पुराने मकान को तोड़ रहे थे। जब मजदूर छत तोड़ रहे थे। तभी अचानक जोनी ( 23)वर्ष पुत्र स्व०महीपाल मकान की छज्जे के नीचे चला गया।जिसके ऊपर छज्जा गिर गया। छज्जा गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। छज्जे के मलबे के नीचे दबे युवक को देख काम कर रहे मजदूर एवं आस-पड़ोस के लोग दौड़े-दौड़े युवक के पास पहुंचकर उसके ऊपर से मलबा हटाया जब तक युवककी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। जैसे ही गांव में युवक की मौत की खबर सुनी तो गांव वाले इकट्ठा हो गए। युवक की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *