शराब कांड के बाद फिर मंडराया बाल्लूपुर गांव पर जहरीले पानी का खतरा अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौन
21जुलाई 2024
झबरेड़ा।भगवानपुर विधान सभा के बाल्लूपुर गांव में 2019 में हुए शराब कांड के बाद आज तक नही सभल पाया था । कि अब भारत सरकार के द्वारा ,जल जीवन मिशन ,द्वारा लगाई गई पानी की टंकियों की दहशत से पूरा गांव सदमे में है ।गांव वाले शराब कांड के बाद अब अपनो को खोना नही चाहते पहले जहरीली शराब की दहशत ने गांव वालो की नींद उड़ा दी थी। और अब जहरीले पानी का खतरा गांव वालो के ऊपर मंडरा रहा है ।जिसमे संबंधित अधिकारियों का सुध ना लेना भी ग्रामीणों के लिये बड़ी मुसीबत बनी हुई है
आप को बता दे कि काफी समय से गांव में लगी पाइप लाइन खुली पड़ी है।जिसमे जहरीले सांप ? मेंढक और अन्य जहरीले सांपो ने पाईप लाईन को अपना घर बना रखा है। जिसपर संबंधित विभाग के अधिकारियो की लापरवाही साफ तौर पर देखी गई
अब सवाल इस बात का है। पहले भी बाल्लूपुर गांव अपने पांच बेटो को शराब कांड में खो चुका है। जिससे गांव मे उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनके दुख में शामिल होकर शामिल हुए थे।मगर आज फिर बाल्लूपुर गांव में खुली पाइप लाइन से गांव वालो पर खतरा मंडरा रहा है और विधान सभा के जनप्रतिनिधि सुनने और देखने को तैयार नही है जिससे ये साबित होता है की यहां के जनप्रतिनिधि और अधिकारी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है
आप तस्वीरों में साफ देख सकते हो किस तरह पाइप लाइन झाड़ और घास के बीच एक साल से खुली पड़ी रही हैं।जिसमे जहरीले सांपो ने अपनी दुनिया बसा ली जिसमे संबंधित अधिकारियों की विपलता साफ तौर पर देखी गई।इस मौके पर पूर्व गन्ना समिति अध्यक्ष संजय कुमार, चरण सिंह सैनी, सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।