सड़क हादसे में एक महिला एएसआई की मौत सिपाही घायल

 

यूके समाचार 24

देहरादून। सड़क हादसे में एक महिला एएसआई की मौत तथा एक महिला सिपाही गंभीर घायल जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।उतरकाशी जनपद के बड़कोट थाने में तैनात महिला दरोगा की देहरादून में एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। जबकि एक महिला कॉन्स्टेबल घायल हो गई है। महिला दरोगा कांवड़ ड्यूटी के लिए हरिद्वार जा रही थी।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिस्पना पुल से आगे आईएसबीटी फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमे महिला सब इंस्पेक्टर की मौके पर मौत हो गई और एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गयी।

जानकारी के अनुसार महिला दारोगा कांता थापा और सिपाही शकुंतला कांवड ड्यूटी पर जा रही थी ।घायल महिला सिपाही को हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। बताया जाता है ।उत्तरकाशी के बड़कोट थाने में मृतक ASI महिला कांता थापा तैनात थी।। जबकि घायल महिला कांस्टेबल देहरादून के कैंट कोतवाली में तैनात है। मृतक महिला पुलिस कर्मी कांवड़ ड्यूटी के लिए उत्तरकाशी से दून पहुंची सूत्रों का कहना है कि जब रिसप्सना पुल के फलाई ओवर पर पंहुची और एक्सीडेंट हो गया। बताया जाता है कि इस फ्लाई ओवर पर इससे पहले भी एक्सीडेंट से कई और मौतें भी हो चुकी है। ये फ्लाईओवर खूनी फ्लाईओवर बन चुका है। फ्लाईओवर के आगे कट के कारण भी कई हादसे हुए है।महिला दरोगा की मौत पर उतरकाशी पुलिस परिवार ने गहरा दुख जताया है। डीजीपी ने भी मृतका एएसआई की मौत पर गहरा दुःख जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *