मंगेतर का प्रेमी और उसका साथी ही निकले गोली मारने वाले

मंगेतर का प्रेमी और उसका साथी ही निकले गोली मारने वाले
5जुलाई 2024
धीरसिंह
भगवानपुरl थाना क्षेत्र के अमरपुर काजी का युवक तुषार अपनी शादी की तैयारी मे जुटा हुआ था युवक की टांग पर गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व तमंचा बरामद किया है ज्ञात हो कि बीते 30 जून को तुषार पुत्र स्व सुशील निवासी अमरपुर काजी अपनी शादी की तैयारी में लगा हुआ था तुषार भगवानपुर से जब घर लौट रहा था तो पीछे से आए बाइक सवार अज्ञात युवकों ने तुषार की टांग पर गोली मारकर घायल कर दिया था भगवानपुर पुलिस ने पीड़ित के चाचा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अज्ञात युवकों की तलाश शुरू कर दी थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार भगवानपुर पुलिस ने गोली मारने वाले युवकों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की तो आरोपी युवक सहारनपुर जिले के चेहडी गांव निवासी अभिषेक पुत्र आजाद, व अभिषेक पुत्र अजब ग्राम बुड्ढा खेड़ा गुज्जर थाना रामपुर मनिहारान के रूप में हुई पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दोनों युवकों को सहारनपुर स्थित सूर्या होटल के पास से गिरफ्तार किया। भगवानपुर पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर अभिषेक पुत्र आजाद ने बताया कि
जिस लडकी से प्रेम करता है उसकी शादी उसके परिजनो ने तुषार के साथ तय कर दी थी परन्तु मे उस लडकी से शादी करना चाहता था और तुषार से अपनी प्रेमिका का रिश्ता तुडवाने के लिये मैने यह घटना की है । भगवानपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है पुलिस टीम में शामिल

1-प्रभारी निरीक्षक सुर्य भूषण नेगी – थाना भगवानपुर
2-व0उ0नि0 प्रमोद कुमार –थाना भगवानपुर
3-उ0नि0 देवेन्द्र सिंह –थाना भगवानपुर
4- उ0नि0 शहजाद अली-थाना भगवानपुर
5- उ0नि0 विनय मोहन –थाना भगवानपुर
6-अ0उ0नि0 हुकम सिंह –थाना भगवानपुर
7-है0कानि0 ब्रिजपाल सिंह –थाना भगवानपुर
8-कानि0 ब्रिजेश मुरारी-थाना भगवानपुर
9- कानि0 भूपेन्द्र आदित्या- थाना भगवानपुर
10-कानि0 अनिल बिष्ट –थाना भगवानपुर
11-रि0कानि0 आसिफ अन्सारी –थाना भगवानपुर
12 कानि0 वसीम –एसओजी रूडकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *