कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन का नस कला में पगड़ी पहन कर किया सम्मान, सत्ता पक्ष के इशारे पर कर रहे हैं सभी गाड़ियों की जांच चुनाव आयोग को आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई

कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन का नस कला में पगड़ी पहन कर किया सम्मान,
सत्ता पक्ष के इशारे पर कर रहे हैं सभी गाड़ियों की जांच चुनाव आयोग को आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई

मंगलौर.. विधानसभा उपचुनाव को लेकर अलग-अलग दलों के प्रत्याशी मतदाताओं के पास पंहुच रहे है । नारसन कला के ग्रामीण मतदाताओ ने एकत्रित होकर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को हरी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया है और वादा किया है कि हम सभी ग्रामीण भारी मतों से आपका सहयोग करेंगे इस मौके पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती,कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी कार्यक्रम आयोजक भगत जी राजस्थान से आए युवा विधायक ने भी जनता को संबोधित किया और कांग्रेस की रीति नीति और विकास के बारे में बताया मंगलौर विधानसभा प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने कहा जिस तरह नारसन कला की जनता ने मुझे पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया है तहे दिल से उनका शुक्रगुजार हूं और रात दिन कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ा रहूंगा उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कांग्रेस की सोच किसान,मजदूर,गरीब असहाय,लोगों को बढ़ावा देने की सोच है मैं राहुल गांधी की नीतियों पर चलकर जनता के विकास को बढ़ावा दूंगा उन्होंने यह भी कहा जो मेरे घर की दिशा में गाड़ी जाती है सरकारी नुमाइंदे सिर्फ उन गाड़ियों की जांच कर रहे हैं उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सत्ता पक्ष के प्रत्याशी की गाड़ियों की जांच नहीं कर रहे हैं और विपक्षियों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है उसमें चुनाव आयोग कुछ संज्ञान लेना चाहिए कि कौन प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो वंही अन्य पार्टी के कार्यकर्ता दबंगता की बात कह रहे हैं चुनाव आयोग को उनके ऊपर कानूनी शिकंजा कसना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *