अज्ञात महिला का छोटी नहर से शव बरामद, शिनाख्त के लिए मोर्चेरी मे रखा
03जुलाई 2024
झबरेड़ा l थानातर्गत कोटवाल आलमपुर स्थित छोटी नहर से एक अज्ञात महिला का शव तैरता मिला शव की पहचान कराइ गई जिसकी पहचान नहीं हो पाई महिला के शव को रूडकी के सिविल अस्पताल मोर्चेरी मे रखी गई है
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की उम्र लगभग 30 -35 वर्ष लंबाई 5 फुट 2 इंच मर्तक ने हरे रंग का सूट बाएं हाथ में धातु का कड़ा वह दाहिने हाथ में कलवा पहने हुए हैं उपरोक्त के संबंध में यदि किसी थाने में गुमशुदगी दर्ज है तो झबरेड़ा थाना जनपद हरिद्वार के मोबाइल नंबर9411112834,8057646901पर अवगत कराये मृतका के शव को शिनाख्त हेतु सिविल हॉस्पिटल रुड़की मोर्चेरी मे रखा गया है l