85000रूपये से भरा बैग छीनकर एवं मारपीट कर बदमाश फरार
02जुलाई 2024
झबरेड़ा l मंगलवार की रात्रि करीब 9बजे मोलना निवासी विक्की त्यागी नन्हेड़ा से घर लौट रहा था बेहेडेकी बिजलीघर के निकट जंगल से तीन अज्ञात बदमाशों ने उक्त युवक को पकड़ कर गन्ने के खेत मे ले जाकर डंडो से उसके साथ मारपीट कर नोटों से भरा बैग छीन कर भाग गए राहगीरों के आने पर जान बचाकर इक़बालपुर चौकी पहुंच घटना की जानकारी दी तथा मेडिकल के लिए रूडकी अस्पताल भेजा लूट की घटना से क्षेत्र मे दहशत का माहौल बना हुआ है l
मिली जानकारी के अनुसार इक़बालपुर -मोलना रोड़ पर यह पहली घटना है बताया जा रहा है की विक्की त्यागी नन्हेड़ा से 85000हजार रूपये लेकर आ रहा था l पुलिस ने जंगल मे बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली l