उत्तराखंड में लहराएंगे राष्ट्रीय लोकदल का परचम–,चौधरी नीरपाल निकाय चुनाव में दिखाई देगा पार्टी का दमखम

उत्तराखंड में लहराएंगे राष्ट्रीय लोकदल का परचम–,चौधरी नीरपाल
निकाय चुनाव में दिखाई देगा पार्टी का दमखम
रूड़की।हरिद्वार रोड स्थित एक रेस्तरां में प्रेसवार्ता करते हुए राष्ट्रीय लोकदल (खेल प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी का विस्तार,पार्टी का संगठनीय ढांचा मजबूत करने के लिए आगामी पन्द्रह जून से हरिद्वार जिले की प्रत्येक ग्राम सभाओं में क्रमवार पंचायत करके किसान,मजदूर,युवाओं को पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा।हर गांव में पार्टी कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भागेदारी सुनिश्चित रहेगी।चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि रूड़की में जून के पहले सप्ताह में कैंप कार्यलय खोल दिया जायेगा।पार्टी नए-पूराने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर मेहनत करेगी।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि रहेगा और बहुत जल्दी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,सांसद जयंत चौधरी की विशाल जनसभा रूड़की में करवाई जाएगी।इस दौरान चौधरी विपिन,अमित सैनी,गौरव कुमार,करण सिंह,विवेक,राहुल राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *