फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर जिलाधिकारी हरिद्वार ने कोटा मुरादनगर की ग्राम प्रधान को हटाया ।त
हरिद्वार ।विकासखंड बहादराबाद की ग्राम पंचायत कोटा मुरादनगर की ग्राम प्रधान शाहजहां ने अपने निर्वाचन पत्र के साथ फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा किए थे ।जिसकी शिकायत गांव की ही मुजम्मिल पुत्र रहमत ने फर्जी प्रमाण पत्र की जांच के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार को शिकायत दर्ज कराई थी ।जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया लेकिन ग्राम प्रधान ने समय मांगा फिर भी फिर भी कोई जवाब नहीं दे पाई।
हालांकि जनपद हरिद्वार में ऐसे कई ग्राम प्रधानों के प्रति प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है जिसे लेकर पहले भी कहीं ग्राम प्रधान को पद से हटाया गया जा चुका है लेकिन कोटा मुरादनगर की ग्राम प्रधान शाहजहां को कक्षा 8 के अर्हता वाले प्रमाण पत्र जमाने करने के कारण 1 मई 2024 को जिलाधिकारी ने कोटा मुरादनगर की ग्राम प्रधान को उनके पद से हटाने के लिए पत्र जारी किया है ।