कलयुगी बेटे ने ही अपने पिता की हत्या भाड़े के बदमाशों से कराई । बेटा नशे का आदी था प्रॉपर्टी रखने के चक्कर में कराई हत्या ।

कलयुगी बेटे ने ही अपने पिता की हत्या भाड़े के बदमाशों से कराई ।
बेटा नशे का आदी था प्रॉपर्टी रखने के चक्कर में कराई हत्या ।
03फरवरी 2024
रुड़की। पिता की प्रापर्टी के लालच में बेटे ने ही सुपारी देकर पिता की हत्या को अंजाम दिया है । पुलिस ने करीब डेढ़ माह के। अंतराल में हत्या पर्दाफाश किया हे।अपने कार्यालय में बैठे प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, प्रयुक्त बाइक व मोबाइल बरामद किया है। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को आईजी गढ़वाल ने 15 हजार व एसएसपी ने 10 हजार नगद ईनाम की घोषणा की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है ।एसएसपी ने बताया कि पिछले करीब चार-पांच सालों से अनुराग की कई ऐसे लड़कों से दोस्ती थी। जो नशे के आदी थे। अक्सर घर से बाहर रहने के कारण दोस्तों के खर्च भी अनुराग को ही उठाने पड़ते थे। जिस कारण उसने कई बार घर से पैसा भी चोरी किया। नशे की आदतों व यारी दोस्ती की जानकारी होने पर अनुराग के पिता जोगेंद्र ने उससे मारपीट कर कई बार उसे घर में ही बंद करने लगे, लेकिन अनुराग की आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ।
बार-बार की रोक-टोक बंद कराने का प्लान बना रहे अनुराग की मुलाकात आपराधिक किस्म के लड़के प्रिंस खटाना से हुई। अनुराग ने प्रिंस खटाना को कहा कि यदि मेरे पिता के हत्या हो गई तो सारी प्रॉपर्टी मेरे पास आ जाएगी और उस प्रॉपर्टी से मैं तुम्हें लगातार कुछ न कुछ पैसे देता रहूंगा तुम्हें कभी पैसों की कमी नहीं रहेगी। जिस पर प्रिंस खटाना ने डील स्वीकार कर शूटरों की व्यवस्था होते ही कुछ ही दिनों में अनुराग के पिता की हत्या करवाने का आश्वासन दिया। प्रिंस खटाना ने घटना से कुछ दिन पहले कृष्णा नगर आकर घर की रैकी की और तय योजना के अनुसार 27 दिसम्बर को शूटर्स ने अकेले बैठे जोगिंदर को गोली मार दी। घटना के खुलासे पर आईजी रेंज करण सिंह नगन्याल ने 15 हजार व एसएसपी हरिद्वार ने 10 हजार के इनाम की घोषणा की है। आपको बतादे की 27 दिसंबर 2023 की रात्रि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड निवासी जोगेंद्र (40) का पनियाला रोड पर एसआर पेट्रोल पंप है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। पनियाला रोड पर घर में ही उनका ऑफिस है। बुधवार की देर रात करीब 9:30 बजे वह अपने घर में बने ऑफिस में बैठे हुए कुछ काम कर रहे थे। इस दौरान घर की चहारदीवारी फांदकर तीन युवक अंदर दाखिल हुए और सीधे उनके दफ्तर में जा घुसे।इससे पहले की वह कुछ समझ पाते युवकों ने गोलियां दागनी शुरू कर दी थी। इसके बाद तीनों दीवार कूदकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिजन वहां पर पहुंचे तो जोगेंद्र खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। वारदात के समय जोगेंद्र का बेटा और भतीजा आसपास ही खड़े थे। भतीजे की एक अंगुली में छर्रा भी लगा था । परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी साथ ही उन्हें सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी देहात एसके सिंह और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की थी।पकड़े गए हत्यारोपियों के नाम प्रिंस खटाना पुत्र सतीश खटाना निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ.प्र., अनुराग पुत्र स्व. जोगिंदर निवासी कृष्णानगर, पनियाला रोड़ रुड़की, अंशुल कुमार निवासी लक्सर, आशिक गुर्जर पुत्र स्व. महेन्द्र निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ.प्र., प्रशान्त खटाना उर्फ काला पुत्र बीरसेन निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ.प्र. व प्रशान्त यादव उर्फ टीकू पुत्र प्रमोद यादव निवासी कोटा थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर उ.प्र. बताए गए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *