पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने घर पर कुर्की का नोटिस चश्पा होते ही किया न्यायालय में आत्मसमर्पण ।

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने घर पर कुर्की का नोटिस चश्पा होते ही किया न्यायालय में आत्मसमर्पण ।
19जनवरी 2024
झबरेडा़ ।थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस पहले ही न्यायालय में पेश कर चुकी है।पुलिस ने बताया कि वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपराध कर जोड़ी गई संपत्ति की कुर्की के लिए निर्देशित किया गया जिसमे जांच कर रहे प्रभारी निरीक्षक मंगलौर द्वारा वांछित अभियुक्त दीपक सैनी जो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट व धारा 82 सीआरपीसी के आदेश प्राप्त कर मंगलौर पुलिस ने कार्यवाही के दौरान दीपक सैनी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया और ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराई। पुलिस की लगातार कार्यवाही के दबाव में आकर दीपक सैनी ने 18 जनवरी को गैंगस्टर ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया ।बताया कि दीपक सैनी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की जांच कर सीज की जाएगी। दीपक सैनी नगर पंचायत झबरेड़ा के अध्यक्ष पद पर चुनाव भी लड़ चुके हेैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *