मानकपुर आदमपुर व बेहेडेकी सैदाबाद में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा ।
07जनवरी 2024
धीरसिंह
भगवानपुर विधानसभा के गांव मानकपुर आदमपुर व बेहेडेकी सैदाबाद में अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ बसपा नेता सुबोध राकेश व जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर व रिबन काटकर किया, किरण चौधरी ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे आराध्य हैं सभी को सनातन संस्कृति अपनानी चाहिए।
बसपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि भगवान राम हमारे पूर्वज हैं। हर किसी को प्राण प्रतिष्ठा में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। कलश यात्रा में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी ओर उत्साह से यात्रा में भाग लिया ।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री डॉ रामपाल सिंह, प्रधान कुलवीर सिंह, एडवोकेट अनुभव चौधरी, राहुल एडवोकेट,पंकज, रचित,शुभम,राजू प्रधान,संदीप प्रधान, रुचिन,अंकुश,डॉ रोहित, अनुज सैनी,अशोक आर्य,रितिक,जोगिंदर, आर्य,शुभम,अंकित,नीरज, रामबीर,सोमबीर,आज़ाद सिंह,तेलूराम,सतवीर, प्रवीण,प्रवेश,संदीप,राजकुमार छोकर ,अंकित त्यागी ,विनय त्यागी ,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ,दीपक भारती ,अमित त्यागी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।