केंद्र सरकार के हिट एंड रन केस को लेकर टैंपू चालको ने भी हड़ताल कर विरोध जताया।
01जनवरी2024
धीरसिंह
इकबालपुर।चालक परिचालक संघ की देशव्यापी हड़ताल का असर देहात में भी देखने को मिला। लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट न मिलने के कारण परेशान होना पड़ा।
नए साल के पहले दिन लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी है। प्रदेशभर में ड्राइवर यूनियन की ओर से 1 जनवरी से लेकर 3 जनवरी तक हड़ताल का ऐलान किया गया है।केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में वाहन चालक हड़ताल पर हैं।
जिसमें केंद्र सरकार ने एक्सीडेंट करने पर ड्राइवर को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान रखने का विरोध किया गया है। हड़ताल का असर पूरे भारत मे देखने को मिला है। ऑटो विक्रम से लेकर ट्रक चालकों ने हड़ताल का समर्थन किया है। जिससे सड़कों पर जगह जगह लोग चोराहों पर गाड़ियों का इंतजार करते हुए नजर आए। नए साल के पहले दिन सफर करने वाले लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पडा़ ।ट्रांसपोर्टर तीन दिन तक हड़ताल कर रहे हैं।ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को भा
री परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।टैंपू यूनियन के नेता राजपाल मुंशी ने कहा कि सरकार ने जो नया नियम बनाया है।सरकार को सोचना चाहिए।यदि चालक को जेल होगी तो उसके बालको का कया होगा।जब तक यह कानून वापिस होता हड़ताल जारी रहेगी।इस मौके पर ललित कुमार,मिंटू,अमजद,तौकीर,रहीस,निसार,इकराम,आशु,इरशाद,गोविंद,विशवास,संदीप,गुलशेर,कुलदीप ,मंगत,अहसान,नितीन,रिजवान,सहित दजृनो चालक मौजूद रहे।