संजीवनी मेडिकल कॉलेज का पांचवा स्थापन दिवस मनाया गया ,जातिवाद के आधार पर किया अतिथियों का सम्मान।

संजीवनी मेडिकल कॉलेज का पांचवा स्थापन दिवस मनाया गया ,जातिवाद के आधार पर किया अतिथियों का सम्मान।
30दिसंबर 2023
झबरेड़ा।संजीवनी शिक्षा पीठ कॉलेज के पांचवा स्थापना दिवस में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एंव विधायक हरिद्वार मदन कौशिक ,पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह पूर्व विधायक देशराज करणवाल ने सरस्वती देवी के चित्र दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इसके पश्चात छात्राओं सरस्वती वंदना कॉलेज के ओनर डॉक्टर दिनेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथियों का साल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया । पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मदन कौशिक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में एक छोटी सी शाखा मेडिकल कॉलेज के लिए खोली गई थी। जिसमें अनेक कोर्स शुरू किया जा चुके हैं जिससे क्षेत्र के ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है ।उत्तराखंड का देश में मेडिकल कोर्सेज के लिए प्रथम स्थान है। 23 वर्षों में उत्तराखंड ने अपना स्थान पहले स्थान पर बनाया हुआ है ।पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के संस्था खोलने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है उन्होंने कॉलेज प्रबंधक कमेटी को बधाई डॉ दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि जल्द ही मेडिकल यूनिवर्सिटी 100 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी जिसका प्रोजेक्ट सरकार द्वारा पास किया जा चुका है । कार्यक्रम में यह भी देखने को मिला की स्थापना दिवस में आए अतिथियों का सम्मान जातिवाद के आधार पर किया ।जबकि विद्यालय या किसी भी संस्था में इस प्रकार से जातिवाद को बढ़ावा नहीं देना चाहिए इस मौके पर मुख्य रूप से अलका त्रिपाठी ,डॉ राकेश त्रिपाठी ,श्रीगोपाल नारसन, पवन तोमर पूर्व चैयरमेन राजवीर सिंह ,सलमान ,डा०जहीर अहमद,स्वाति,मीरा नेगी आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *