चौधरी यशवीर सिंह के आवास पर पूर्व विधायकों का तृतीय राज्य स्तरीय सम्मेलन हुआ आयोजित। 29अक्टूबर2023 धीरसिंह

चौधरी यशवीर सिंह के आवास पर पूर्व विधायकों का तृतीय राज्य स्तरीय सम्मेलन हुआ आयोजित।
29अक्टूबर2023
धीरसिंह
उत्तराखंड पूर्व विधायक संगठन का तृतीय राज्य सम्मेलन की एक बैठक पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह के निवास पर हुई बैठक में पहुंचे करीब 30 विधायकों का पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया बैठक में पहुंचे वर्तमान विधायक वीरेंद्र जाती सभी पूर्व विधायको का तहे दिल से इस्तकबाल किया कहा कि में सभी पूर्व विधायको की समस्याओं को विधान सभा में उठाऊंगा,बैठक में पहुंचे सभी विधायकों, सांसदों ने अपने अपने सुझाव दिये।संघठन के अध्यक्ष लखीराम जोशी ने कहा कि किसी भी पार्टी की सरकार हो, कोई विधायक किसी भी पार्टी का हो पूर्व विधायक होने के नाते प्रदेश हित में सरकार को हमारी राय लेनी चाहिए उन्होंने कहा कि सभी विधायकों के सुझाव संक्लित करके हम मुख्यमंत्री से समय लेकर अपनी बात को रखेगे। कहा की परदेश के जितने भी पूर्व विधान सभा सदस्य हे वो आगे आए और प्रदेश की कठिनाइयों को दूर करने के लिए अपना योगदान दे पूर्व विधायक चौधरी यसवीर सिंह ने कहा की सरकार पूर्व विधायकों को इतनी इज्जत नहीं दे रही उन्होंने कहा कि पूर्व विधायको के पास तजुर्बा है। पूर्व सांसद, पूर्व विधायक अपने क्षेत्र से अपना विधायक निकाल सकते हैं, इनके पास शक्ति है। उन्होंने कहा कि गलती पूर्व विधायकों की है जो अपनी मांग पहले रखते है जनता की समस्या की मांग पहले करनी चाहिए उन्होंने सरकार से मांग की हे पूर्व विधायकों के जो पेंडिंग बिल पड़े हैं। उन्हे एक साल तक नही रोकने चाहिए
कहा कि हम सभी पूर्व विधायक अराजनैतिक तरीके से काम करेंगे।पूर्व विधायक सजवाण ने कहा कि पुराने विधायकों की खुशबू पुराने चावल जैसी होती है। जो हर जगह फैलती है कहा कि पुरानी नीतियों को सुचारू करने के लिए हमने संघठन बनाया है। विधायक नेनपाल ने कहा कि प्रदेश हित के कार्यों में हम सरकार को सुझाव दे सकते हैं।इसलिए सरकार को पूर्व विधायकों,सांसदों से राय लेनी चाहिए कहा कि पूर्व विधायको को भी अधिकारियों,जनता को दिए गए गोल्डन कार्ड,आयुष्मान कार्ड बनाने चाहिए।,पूर्व विधायक हरिदास ने कहा कि सभी पूर्व विधायक जनता की समस्या के लिए आगे आए कोई भी विधायक बेल्डा प्रकरण में नही पहुंचे हम अपनी समस्या के लिए बैठक करते है जबकि जनता की समस्या के लिए भी बैठक करनी चाहिए पूर्व विधायकों के एक करोड़ रुपए के प्रस्ताव पास करने चाहिए ।पूर्व विधायक देशराज ने कहा की पूर्व विधायको का संघठन उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए बना हैं।पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि पूर्व विधायको का जो समागम बना है वह समस्या से कही ऊपर हैं ।क्षेत्र की समस्या पूर्व विधायक अधिक जानते हैं। सरकार को समय समय पर पूर्व विधायक की राय लेनी चाहिए उन्होंने ये भी कहा कि सरकार किसी पार्टी की नही बल्कि जनता की होती है उन्होंने बैठक में सुझाव दिए की हमारा संगठन एकत्र होकर मुख्यमंत्री,विधान सभा अध्यक्ष एवं मुख्य सचिव से मिलेगा । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व विधायको की सलाहकार के रूप में एक बॉडी तैयार करे।बैठक में पूर्व विधायक नारायण पाल ,सुरेश राठौर,भीम लाल आर्य,केदार सिंह रावत ,देशराज कर्णवाल, पूर्व सांसद इसम सिंह, पूर्व सांसद राजेंद्र बॉडी,ज्ञान चंद, हीरा सिंह बिष्ट,राजेश जुवंथा,सुरेश आर्य,काशी सिंह ऐरी,दिवाकर भट्ट,तस्लीम अहमद,ललित फर्सवाण,निरुमामा गौड, रामयश ,हरिदास, विधायक झबरेड़ा,वीरेंद्र जातीआदि सहित दो दर्जन से अधिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *