केन्द्र सरकार की योजना का नहीं मिल पा रहा एससी एवं एसटी के लघु किसानों को लाभ लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी दें रहें अन्य जाति के किसानों को लाभ, जांच के बाद ही होगी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई—-तहसीलदार

केन्द्र सरकार की योजना का नहीं मिल पा रहा एससी एवं एसटी के लघु किसानों को लाभ लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी दें रहें अन्य जाति के किसानों को लाभ, जांच के बाद ही होगी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई—-तहसीलदार
30सितंबर2023
धीरसिंह
झबरेडा।लघु सिंचाई विभाग द्वारा नारसन ब्लॉक के झबरेडी कला गांव में पीएमकेएसवाई योजना के अंतर्गत जो ट्यूबवेल एससी/ एसटी जाति के लोगों को स्वीकृत किया जाता है वही झबरेड़ी कला गांव में एक पिछड़ी जाति के किसान के नाम से लघु सिंचाई विभाग द्वारा टूयवैल वर्ष 2022मे स्वीकृत किया गया था जिसमें विद्युत विभाग द्वारा बिजली की लाइन केन्द्रीय योजना के तहत खींची जानी थी ग्रामीण किसान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी कि मेरे खेत से होकर विद्युत लाइन न खींची जाए ।जिस पर हाई कोर्ट की एकल पीठ ने 4 अक्टूबर तक का समय दिया है। जिसकी सुनवाई 4 अक्टूबर को होनी हैं। जिसमें उप जिलाधिकारी रुड़की द्वारा विद्युत विभाग एवं राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि झबरेडी कलां में स्थलीय निरीक्षण कर विद्युत पोल समय पर खींचें जाएं। हाईकोर्ट में विचाराधीन मामले में उपजिलाधिकारी रुड़की ने किस आधार पर विधुत विभाग एवं तहसीलदार को निर्देशित किया।यह जल्दबाजी होगी कि 30सितम्बर को विधुत लाईन किसान को जल्द से जल्द दी जाए।जबकि उच्च न्यायालय में 4अक्टूबर मुर्करर हैं ।जिससे किसान को कोई हानि ना हो वहीं ग्रामीण किसानों ने आरोप लगाया कि विधुत विभाग ने अपने कार्यालय में बैठकर ही इस्टीमेट तैयार कार्य किया गया। जबकि मौके पर कुछ विधुत पोल गढ़े हुए हैं।जो गलत दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते अन्य जाति के लोगों को फायदा पहुंचाने में मदद की है। ग्रामीण किसानों ने जानकारी देते हुए बताया की लघु सिंचाई विभाग द्वारा जिस किसान के खसरा नंबर 548 में टूयवैल स्वीकृत हुआ है ।उसके स्थान पर टूयवैल खसरा नंबर 337 में बोरिंग कराया गया है।लेकिन केंद्र सरकार की योजनाओं को एससी/ एसटी के लोगों को योजना का फायदा नहीं मिल सका। जिसमें लघु सिंचाई विभाग और विद्युत विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को सांठगांठ कर एक पिछड़ी जाति के किसान के नाम से पीएमकेएसवाई के अन्तर्गत टूयवैल किस तरह स्वीकृत किया गया है । यह जांच का विषय है टूयवैल स्वीकृत कर विद्युत लाइन खींची जा रही है। तहसीलदार रुड़की दयाराम ने जानकारी देते हुए बताया की 4अक्टूबर की तारीख सुनवाई के लिए मुकर्रर की गई है जिसके बाद ही किसानों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और 12 अक्टूबर तक इसकी जांच कर विद्युत लाइन को सुचारू किया जाएगा। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस को बुलाया गया। जांच के दौरान भगवानपुर प्रभारी राजीव रौथाण एवं झबरेडा पुलिस के वरिष्ठ एस आई रविन्द्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *