भारी बारिश के कारण आई आपदा से तहसील हरिद्वार के 896 लाभार्थियों को आपदा राहत राशि के चेक वितरित किए गए
01अगस्त2023
हरिद्वार। राज्य सरकार द्वारा भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था जिसके कारण आपदा से हुए नुकसान को देखते हुए पिडितों को राहत राशि के चेक वितरित किए जा रहे हैं जिसमें उन्होंने बताया कि ₹2,5 00आंशिक नुकसान एवं मृतक आश्रितों को मृत्यु होने पर उसके परिजनों को 4 लाख रुपए के राहत राशि के रूप में दिए जा रहे हैं तहसीलदार हरिद्वार रेखा आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार तहसील के अंतर्गत कुल लाभार्थी 896 है जिनमें मृतक आश्रितों को₹4लाख मुआवजे के रूप में एवं अन्य नुकसान के लिए दिए 2,500रुपये दिए जा रहे हैं जिसमें हरिद्वार तहसील के 896 लाभार्थियों को कुल ₹38,15,800 की धनराशि चेक के माध्यम से वितरित की गई।।