घायल पुलिसकर्मीयों के हाल चाल जानने पहुंचे खानपुर विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा
धीरसिंह
13जून2023
रुड़की। कोतवाली रुड़की क्षेत्र के बेलडा गांव के पंकज की संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी जिसे लेकर बवाल हो गया जिसमें उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया । पुलिस ने बवाल को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे लेकिन भीड़ के बीच आये अराजक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।जिसमें कई पुलिसकर्मी और इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां से उनको रुड़की के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा घायल पुलिसकर्मीयों को देखने व हाल चाल जानने के लिए ऐसे जनप्रतिनिधी एवं खानपुर से वरिष्ठ पत्रकार निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा ही अस्पताल पहुंचे है । जिसमें भगवानपुर इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ,मंगलौर इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली व अन्य पुलिसकर्मियों का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे और उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।