चोरी के दो आरोपियों को छः घंटे में किए गिरफ्तार, न्यायालय में पेश
28 अप्रैल 2023
झबरेडा़। थाना क्षेत्र के सढोली गांव में रात्रि के समय एक ट्रक चालक ने अपना ट्रक खड़ा कर अपनी लड़की के यहां रुक गया। अज्ञात चोरों ने का शीशा तोड़कर 2 बैटरी, छोटा गैस सिलेंडर एवं लोहे का हाइड्रोलिक जैक चोरी कर फरार हो गए थे। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
थानाध्यक्ष दीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसी फुटेज के आधार पर दीपक पुत्र सुरेंद्र व नागर पुत्र मैनपावर निवासीगण सढौली थाना झबरेडा़ को चोरी में प्रयोग की मोटरसाइकिल तथा चोरी किए गए सामान 2बैटरी,एक छोटा गैस सिलेंडर व लोहे का हाइड्रोलिक जैक बरामद कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।