चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच हुआ पथराव एवं चले धारदार हथियार पुलिस तैनात
27अप्रैल2023
भगवानपुर। हकीमपुर तुर्रा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ और धारदार हथियार चले जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भगवानपुर एवं कलियर पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल हॉस्पिटल में पहुंचाया है जहां उनका उपचार चल रहा है। इनाम पक्ष के घायल लोगों का आरोप है कि उन्होंने ग्राम प्रधान पद का चुनाव काफी मजबूती के साथ लड़ा था। जिसके बाद दूसरा पक्ष उनसे रंजिश रखने लगा और समय समय पर मामूली बात को लेकर गांव में तनाव रहने लगा।पीड़ित सनव्वर अली ने बताया की प्रधान पक्ष के दर्जनों लोगों ने घर में घुसकर निहत्थे लोगों पर हमला किया है।जिसमें इनाम पुत्र बशीर,अकरम पुत्र नाजिर,एजाज पुत्र भूरा, मुनव्वर पुत्र मोहम्मद अखलाक,घायल हुए हैं।हमला करने वालों में नदीम पुत्र मीर आलम,शाहबान,नईम, मोनीश,नावेद,खुशहाल,मोहम्मद अबरार आदि शामिल रहे ।फिलहाल गांव में भारी तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।