पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा एवं खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने इकबालपुर में पुतला दहन किया,किरण चौधरी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी बौखलाए-संदीप चौधरी Uksamamachar24 धीरसिंह

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा एवं खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने इकबालपुर में पुतला दहन किया,किरण चौधरी की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी बौखलाए-संदीप चौधरी
Uksamamachar24
धीरसिंह
9837207483,8630599388
23 मार्च 2023
झबरेडा।जिला पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा के खिलाफ इकबालपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज बड़ा मोर्चा खोल दिया ।इकबालपुर में सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का पुतला फूंकते हुए उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।इस दौरान भगवानपुर ग्रामीण के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संदीप चौधरी ने आरोप लगाया की निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी को बदनाम कर रहे हैं जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी के परिवार को जिले की जनता भली भांति जानती है ।

संदीप चौधरी ने चेतावनी दी की किरण चौधरी पर अगर किसी ने अनर्गल आरोप लगाए तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले दोनो नेताओं को पहले अपने आप को देखना चाहिए जिनके बारे में क्षेत्र की जनता बखूबी जानती है संदीप चौधरी ने कहा की जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी विकास की सोच रखते हैं यही कारण है की आज गांव गांव में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा की कुछ लोग किरण चौधरी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गए हैं इसीलिए उल्टे सीधे आरोप लगा रहे हैं जिसे गुर्जर समाज किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।उन्होंने कहा की गुर्जर समाज दोनों नेताओं को सबक सिखाने का काम करेगा।वहीं भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान राजू चौधरी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की धामी सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है जिसमें भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है उन्होंने कहा की उमेश कुमार एक स्र्टिंगर है जिसको सभी लोग जानते है।और सुभाष वर्मा फेसबुक के नेता हैं ।जमीन पर इन्हें कोई नहीं जानता है जिनका जनता में जरा भी कोई जनाधार नहीं है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की जनता सब जानती है अगर जिला पंचायत अध्यक्ष पर किसी ने इस तरह के आरोप लगाए तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।इसके लिए चाहे सड़कों पर उतरकर आंदोलन ही क्यों ना करना पड़े।इस मौके पूर्व गन्ना समिति के चेयरमैन महावीर चौधरी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजीव आर्य , नीटू मूलेवाला,अश्वनी कुमार,संदीप कुमार,अश्वनी चौधरी, सुमित प्रधान हीराहेडी,राजू प्रधान,राजू, संदीप कुमार, नवीन ,नरेंद्र,सोनू चौधरी मूलेवाला,आदिल प्रधान,निर्भय प्रधान, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकुल त्यागी,राहुल मोलना,अजय मोलना,सुशील हीराहेड़ी,ओमवीर, विनोद गोस्वामी,सचिन चौधरी,आजाद सिंह पांवटी, मोंटी सुनहटी,गोविंद कुमार, वेदपाल सिंह परमार बिंण्डू खड़क, डॉक्टर मेनपाल,रामकुमार चौधरी कुंजा,सचिन इकबालपुर, महकार,टोनी,यशवीर,संदीप मूलेवाला,पंकज कुंजा,दीपक हीराहेड़ी,डॉक्टर रोहित आदि सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *