अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की मौत, पुलिस चौकी इकबालपुर के सामने ग्रामीणों ने किया रोड़ जाम।
Uksamachar 24
धीरसिंह
9837207483,8630599388
20 मार्च 2023
झबरेडा। रविवार देर शाम को बालेकी युसुफपुर एक युवक अपनी बाइक पर सवार होकर अपनी बहन की ससुराल गाधारोणा जा रहा था कि रास्ते में देवपुर के निकट किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना परिजनों को सूचना दिए ही युवक के शव को रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। उसके बाद पुलिस ने उसकी जेब से आधार कार्ड के जरिए मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी गई।
सोमवार की सुबह पुलिस चौकी इकबालपुर पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए रोड़ जाम कर दिया।इस मौके पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए मंगलौर व गंगनहर कोतवाली पुलिस भी पहुंची मौके पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बालेकी निवासी राधेश्याम के यहां पांच लड़कियों के साथ ही इकलौता बेटा शोरब 21 था जिसकी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की मौत से गांव में मातम छा गया तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
ग्रामीणों ने गरीब को सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक को जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की।इस मौके पर बसपा के वरिष्ठ नेता सुबोध राकेश,भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने भी पिडीत परिवार को सरकार से मुआवजे को हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पांच घंटे चले रोड़ जाम खोलने के लिए ग्रामीण तब तैयार हुए जब थानाध्यक्ष दीपकुमार ने अज्ञात वाहन चालक को दस बजे तक गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव को परिवार वालों को सौंप दिया जिसका गांव के शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया।