रुड़की के सोत में लाखों की लागत से निर्मित सीमेंट बनी सड़क का फीता काट कर लोकार्पण किया,सभी वार्डो में बिना भेदभाव के विकास कराये जायेंगे—मेयर ग़ौरव गोयल
Uksamachar 24
धीरसिंह
9837207483,863059988
03 मार्च 2023
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने मोहल्ला सोत स्थित लाखों रुपए की लागत से बनी सीमेंटेड सड़क का फीता काट लोकार्पण किया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि रुड़की नगर निगम क्षेत्र में कोई भी सड़क टूटी-फूटी अथवा कच्ची नहीं रहेगी एवं युद्ध स्तर पर सभी वार्डों में बिना भेदभाव के सड़क निर्माण कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि बरसात से पूर्व उनका प्रयास सभी वार्डों में पक्की नालियां बनाने के साथ-साथ सड़क निर्माण कर नगर को जल भराव मुक्त बनाना है।पार्षद सजीव उर्फ टोनी ने कहा कि मैं अपने वार्ड के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील हूं। और बीस लाख सेअधिक की सड़क उनके प्रयास से बनाई गई है।,इसके अलावा दर्जनों कार्य भी उनके वार्ड में उनके द्वारा कराए गए हैं।इस अवसर पर मोहम्मद असलम,जहांगीर कुरैसी,बिलाल अहमद, शोएब अहमद,पंकज गिरी, विपिनकुमार,मन्नी,अभिषेक कुमार,अर्जुनसिंह,अमितवर्मा,अब्दुलमलिक,गुड्डू, आरिफ खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।