सुबह साढ़े दस बजे से हुआ प्रेस क्लब का मतदान शुरू  uksamachar 24 धीरसिंह

सुबह साढ़े दस बजे से हुआ प्रेस क्लब का मतदान शुरू

uksamachar 24

धीरसिंह

9837207483,8630599388

26 फरवरी 2023

रुड़की।प्रेस क्लब रुड़की के वार्षिक चुनाव का आगाज सिविल लाइन,गंग नहर स्थित प्रेस क्लब कार्यालय पर प्रातः 10:30 हुआ,जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दीपक शर्मा व देशराज पाल,महासचिव पद पर महेश मिश्रा वह अनिल सैनी,सचिव पद के लिए तोषेन्द पाल व सोनू कुमार कश्यप,उपाध्यक्ष पद के लिए बबलू सैनी व पुनीत रोहिल्ला मैदान में हैं,इसके अलावा निदेशक पद के उम्मीदवार के रूप में नितिन कुमार,अमित कुमार शर्मा व मुनीष शर्मा के नाम शामिल है।कोषाध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नाम योग राजपाल का होने पर उनका निर्विरोध चुना जाना तय है।मतदान का समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है।शाम 4 बजे से 5 बजे तक मतपत्रों की गिनती होगी और 5 बजे प्रत्याशियों के नाम की घोषणा चुनाव प्रबंध समिति द्वारा कर दी जाएगी।आज प्रातः प्रारंभ हुए प्रेस क्लब के मतदान का प्रथम वोट नगर के पत्रकार इमरान देशभक्त द्वारा डाला गया।चुनाव प्रबंध समिति में वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी,संदीप तोमर,अनिल पुंडीर,सुभाष सक्सेना व रियाज कुरैशी की देखरेख में मतदान का कार्य हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *