किसान यूनियन बेदी के कार्यकर्ताओं को नाला निर्माण कार्य को लेकर विरोध करते हैं पांच के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की।
uksamachar24
धीरसिंह
08फरवरी2023
भगवानपुर।थाना भगवानपुर क्षेत्र के खेलपुर गांव में निर्माणाधीन नाले का विरोध कर रहे भारतीय किसान यूनियन बेदी के कार्यकर्ताओं और मातलुब प्रधान के बीच मौके पर जमकर कहासुनी और नोकझोंक हुई जिसके चलते मौके पर अफरातफरी मच गई ।हंगामा इतना बढ़ा की मौके पर भारी पुलिस फोर्स को पहुंचना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे पांचों लोगों को हिरासत में ले लिया और पुलिस थाने में ले गई जिनका शांति भंग में चालान किया गया है।
गौरतलब है की खेलपूर गांव के बाहर खेतो की ओर एक नाला निर्माण चल रहा है बताया जा रहा है इस नाले में कंपनियों से निकलने वाला दूषित पानी भी बाहर निकाला जायेगा जिसका भारतीय किसान यूनियन बेदी कड़ा विरोध कर रही है। किसान नेताओं का आरोप है की यह दूषित पानी फसलों और खेतों को भारी नुक्सान पहुंचाएगा इसलिए नाला निर्माण नहीं होना चाहिए। वहीं भगवानपुर पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही भारतीय किसान यूनियन बेदी इस मामले को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिलेंगे और नाला निर्माण का विरोध करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे।