ब्लाक रुड़की कार्यालय बना जंग का अखाड़ा। महिला कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप।
uksamachar24
धीरसिंह
9837207483,8630599388
08 फरवरी 2023
रुड़की।ब्लॉक रुड़की में खंड विकास अधिकारी की अनुपस्थिति में आए दिन ब्लॉक के कर्मचारियों में गाली गलौच एवं मारपीट अक्सर होते रहते हैं। ब्लॉक के कर्मचारी तनाव में नजर आते हैं ।जिसके चलते कर्मचारियों में विवाद की स्थिति बनी रहती है।
रुड़की ब्लॉक के कर्मचारियों में आपस में जमकर हुई मारपीट हंगामा इतना बढ़ा की ब्लॉक के अन्य कर्मचारी ब्लॉक के बाहर खड़े होकर कर्मचारियों के बीच होते हंगामे और विवाद को देखते रहे लेकिन किसी ने भी दोनो पक्षों को शांत करने की हिम्मत तक नहीं की।दरअसल खंड विकास कार्यालय में कुछ अधिकारियों की कार्यशैली से ब्लॉक का तमाम कार्य प्रभावित हो रहा है । एक पीआरडी की महिला कर्मचारी से ब्लॉक के एक कर्मचारी ने जमकर मारपीट की और उसके साथ गाली गलोच के साथ साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल तक कर डाला।हालंकि हंगामा बढ़ा तो ब्लॉक के बड़े बाबू फरीद अहमद ने उक्त कर्मचारी को महिला से अभद्रता करने से मना किया तो कर्मचारी आग बबूला हो गया और उसने बाबू फरीद अहमद के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया । फरीद अहमद और महिला कर्मचारी का आरोप है कि कर्मचारी दामोदर अक्सर ब्लॉक में सभी कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली ग्लौच करता है बुधवार को भी उसने दो कर्मचारियों के साथ मारपीट की है।महिला कर्मचारी आज बेहद भावुक हो गई और उसने दामोदर पर मारपीट धमकी देने और जाति सूचक शब्दों के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं महिला का आरोप है की वह दामोदर के खिलाफ केस दर्ज कराएगी।हालांकि दामोदर ने बताया की वह बेकसूर है। अब देखना होगा कि कल बीडीओ के आने पर किस कर्मचारी पर क्या कार्रवाई होगी।