संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कालाबाजारी के लिए जा रहे चावल के 70कटटे सहित एक पिकअप गाड़ी को सीज करते हुए गोदाम के ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट किया गया। जांच अभी जारी है।
uksamachar24
संपादक -धीरसिंह
9837207483,8630599388
03फरवरी2023
भगवानपुर। संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी।कि गोदाम पर तैनात ठेकेदार राशन विक्रेताओं के नाम से गरीबों को मुफ्त मिलने वाले राशन को अपने गोदामों में जमा करा रहा है। जिस शाम पांच बजे एसडीएम ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को गाड़ी को पकड़ने के लिए टोल प्लाजा पर एक पिंकअप गाडी को रोकने पर चालक से पुछताछ की तो चालक ने बताया कि यह राशन भगवानपुर राशन के गोदाम से लाया है।राशन का कोई गेट पास या किस डीलर के यहां राशन लेकर जा रहा है।
एसडीएम ने राशन से भरी गाड़ी को थाने में खड़ा कराते गोदाम के स्टाक एवं वितरण रजिस्टर की जांच कर खादय आपूर्ति निरीक्षक एन के वर्मा को ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। तथा जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी बात कही। एसडीएम की इस कार्रवाई से सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। जबकि खादय आपूर्ति निरीक्षक ने यह कहकर कि राशन अन्य किसी गोदाम से भी लाया गया होगा। एसडीएम आशीष मिश्रा ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।