गृह कर में एक माह की छूट देकर नगरवासियों को दी बड़ी राहत-मेयर ग़ौरव गोयल uksamachar24 संपादक-धीरसिंह

गृह कर में एक माह की छूट देकर नगरवासियों को दी बड़ी राहत-मेयर ग़ौरव गोयल
uksamachar24
संपादक-धीरसिंह
9837207483,8630599388
03फरवरी2023

रुड़की।नगर निगम द्वारा साढे बारह प्रतिशत की गृहकर के बिलों में मिलने वाली छूट की समय अवधि जनवरी से बढाकर मेयर गौरव गोयल ने इसे एक माह तक और बढ़ाकर कर 28 फरवरी तक कर दिया है।दिए अपने निर्देश में मेयर गौरव गोयल ने इसे जनसुविधा हित में बताते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर बिल प्राप्त न होने के कारण व इसके जमा न करने की दशा में फरवरी माह अंत तक इस जमा अवधी की तिथि को बढ़ा दिया गया,ताकि उपभोक्ताओं को गृहकर बिल जमा करने में कोई दिक्कत ना हो।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि गृहकर बिलों को जमा करने को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा कई बार इसके समय अवधि बढ़ाए जाने का आग्रह किया गया,जिसका संज्ञान लेते हुए उपभोक्ताओं को समय से गृहकर बिल जमा करने को लेकर यह समयावधि बढ़ाई थी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *