सामाजिक कार्य करने से मन को मिलती है शांति व एक मंच पर आने से पूरा होगा गुरुजी का सपना. उमेश कुमार विधायक
सतमार्ग पर चलने से मिलेगी तरक्की व शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में किया जाएगा कार्य. संत राजकुमार दासuksamachar24
संपादक-धीरसिंह
9837207483,8630599388
03फरवरी2023
नारायणगढ़. अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के 646 में प्रकट उत्सव के उपलक्ष में सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के आशीर्वाद से गुरु रविदास आश्रम कोहड़ा, नारायणगढ़ में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ हेलीकॉप्टर के माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरिद्वार की खानपुर विधानसभा सीट से विधायक व वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने रिबन काटकर गुरु चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि के रूप में विचार रखते हुए विधायक उमेश कुमार वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के पदचिन्हों पर चलकर देशभर में किए जा रहे सामाजिक कार्यों से समाज में एक नई जागृति आई है जिससे समाज में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज का समतामूलक समाज का सपना सभी के साथ मिलजुलकर ही पूरा होगा, जिसके लिए हम सभी को एक मंच पर आना होगा। क्योंकि ऐसे सामाजिक कार्यों से उनके मन को आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने सभी से छोटे बड़े का मान सम्मान लिए करने की बात कहते हुए आश्रम कमेटी की भूरी भूरी प्रशंसा की। उपाध्यक्षता करते हुए आश्रम प्रबंधक व आयोजक महात्मा श्री राजकुमार दास जी बाल ब्रह्मचारी ने बताया कि सतगुरु रविदास स्वरूप स्वामी समनदास जी महाराज के आशीर्वाद व बाबासाहब की अनुकंपा से संपूर्ण कार्य आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने गंदे खान पीन छोड़कर सतमार्ग पर चलते हुए तरक्की हासिल करने की बात कहते हुए शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में भी जल्द ही बड़ा काम करने की बात कही।
कार्यक्रम स्थल के नजदीक बनाए गए हेलीपैड पर विधायक उमेश कुमार को चांदी का मुकुट पहनाकर गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया गया तथा हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में विधायक रिंकू कुमार, जिलाध्यक्ष राजेश बतौरा, पवन गुज्जर, समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम व परमाल सिंह गोंदवाल ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन गुरु सेवक एसडी गौतम ने किया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक सौ इक्कीस नवविवाहित जोड़ों की शादी के पवित्र बंधन में बांधा गया। कार्यक्रम में शासन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नवविवाहित जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को धूमधाम से विदा किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यों में लेखनी के माध्यम से अपनी छाप छोड़ने वाले पत्रकार एसडी गौतम को चांदी की चैन, सरोपा व स्मृति चिन्ह तथा नकली सिंह गोंदवाल, रामपाल सिंह गौतम व अभय दास, समेत आदि अतिथियों को सरोपा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान महात्मा श्री सतपाल दास, महात्मा विक्रम दास, संत जैनदास, पत्रकार इतेश धीमान, निर्मल दास, प्रो० तनुजा सिंह, रजनीश, कार्तिक, रवि, रामकरण, विक्रम, धर्मपाल, रामफल, हरिओम, सिद्धार्थ, कुलदीप, मुरली, कौशल, राम, सुरेंद्र, प्रवीण, बंटी, प्रेमचंद, कर्मचंद, भरतू, हेमंत समेत वर व वधु पक्ष से हजारों अनुयाई मौजूद रहे।