एक नशा तस्कर को अवैध नशीले इंजेक्शनों व मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार।
संपादक –धीरसिंह
uksamachar44
संपर्क -8630599388
कलियर-उत्तराखंड सरकार द्वारा ड्रग्स फ्री देव भूमि मिशन 2025अभियान के तहत मिशन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश के अनुसार थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गुम्मा वाला रोड़ सरकारी ट्यूबवेल के पास एक नशातस्कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों की बिक्री के लिए ले जा रहा है पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से एक आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली। जिसके पास से 90 नशीले इंजेक्शन burenorphine व100 avil के इंजेक्शन बरामद किए। पुछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम तनवीर पुत्र मुर्तजा निवासी हजारा थाना सिडकुल हरिद्वार बताया गया। जिसके पास से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों के साथ ही एक बाईक बरामद की। थानाध्यक्ष जंहागीर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तथा आरोपी का अपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जंहागीर अली,एस आई नरेंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, कांस्टेबल जमशेद अली, आबिद अली शामिल रहे।