वधू को शिक्षक ससुर ने दिया धोखा कर दी घर से बेघर
रुड़की।एक शिक्षक ने अपनी पुत्र वधू से उधार के नाम पर कई लाख रुपए हड़प लिया है पुत्र वधू बेरोजगारी की हालत में घर से बेघर भटकती फिर रही हे पीड़िता रमन सैनी निवासी सलेमपुर राजपूतान ने मीडिया के सामने आपबीती बताई उसने कहा कि
मेरी शादी 2021मे लक्सर क्षेत्र के ग्राम बादशाहपुर गांव में हुई है शादी से कुछ दिन पूर्व मेरे चाचा ससुर रविंद्र शिक्षक हमारे घर आए और मेरे पिता से करीब लगभग 5लाख उधार के नाम ले लिए और कहा कि बेटा कुछ दिन बाद मैं आपको यह पैसा लौटा दूंगा मेरी शादी को करीब 1 वर्ष गुजर चुका हैं जब मैंने उनसे कहा की पिताजी मेरे पैसे दे दो तो उन्होंने मुझसे पैसे देने के नाम पर आनाकानी शुरू कर दी रमन सैनी ने बताया कि मेरा चाचा ससुर पेशे से शिक्षक है। जो मृतक आश्रित मेरे ससुर के नाम पर शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं ।जब मैंने उनसे कहा की चाचा हमारे पैसे लौटा दो तो उन्होंने जवाब दिया कि तुमसे जो होता है करलो मैं तुम्हारे रुपए वापस नहीं करुंगा। और मैं तुम्हें किसी भी झूठे मामले में लपेट दूंगा। पीड़िता ने कहा कि जब तक मुझे इंसाफ नहीं मिल जाता मैं अपने चाचा ससुर शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करूंगी। यदि उन्होंने मुझे या मेरे पति को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की तो मैं न्यायालय में जाने से भी पीछे नहीं हटूंगी।