पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती ने अब्दुल वहीद उर्फ भूरा प्रधान को पार्टी की सदस्यता दिलाई, पार्टी को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता–भूरा प्रधान
संपादक-धीरसिंह
UK samachar 24
सम्पर्क-9837207483
रुड़की । कलियर विधानसभा के दिग्गज नेताओं में शुमार नगर पंचायत रामपुर निवासी अब्दुल वहीद उर्फ भूरा प्रधान ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन सुश्री मायावतीे जी से लखनऊ मे मुलाक़ात कर पार्टी में अपनी आस्था जताई इसी दौरान बहन मायावती जी ने अपना आशीर्वाद देकर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई है बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने भूरा प्रधान की राजनीति के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि अब्दुल वहीद उर्फ़ भूरा प्रधान के बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने लिए रात दिन मेहनत करते चले आ रहे है और आगे भी इसी तरह उत्तराखंड में बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करते रहेंगे।
बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता लेते ही अब्दुल वहीद उर्फ़ भूरा प्रधान ने कहा है कि वह पिछले 20 सालों से बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हुए है और उत्तराखंड में बसपा को मजबूत करने में रात-दिन मेहनत करते आ रहे हैं उत्तराखंड विधानसभा के 2022 के विधानसभा चुनाव में किन्ही कारणों से मेरा कलियर विधान सभा का टिकट नहीं हो पाया था लेकिन मैं बहन कुमारी मायावती के आश्वासन पर तभी से बहुजन समाज पार्टी के लिए काम करता रहा आ रहा हूं आज बहन मायावती जी से लखनऊ में मुलाक़ात कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और मैं बहन सुश्री मायावती जी का धन्यवाद करता हूं और बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए रात दिन मेहनत कर बहन जी के हाथों को मजबूत करने का काम करता रहूंगा।
इस अवसर पर पश्चमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन व उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम शामिल रहे।